27/11/2020 को शाम 5 बजे से 7 बजे तक बार्शी रेल्वे स्टेशन पर सक्रिय कार्यकर्ताओ कि मीटिंग महामंत्री जी कि उपस्थिती मे संप्पन हुई. मीटिंग में 60 से 65 कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. महामंत्रीजी ने अपने भाषण में कहा की यूनियन के अथक प्रयात्नोसे, स्टेशन पर कर्यारित पोइन्ट्समनो का कार्य समय कम कराके ८.०० घंटे का किया गया और जल्दीही ECR जोन के लिए अप्लाई किये हए कर्मचारियो की आर्डर भी जारी होगी. नाईट ड्यूटी अल्लोवंस के लिए भी यूनियन का संघर्ष जारी हे और कई महत्वपूर्ण विषयो पर महामंत्रीजी ने सभा को सम्भोंदित किया.
