आदरणीय महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर जी अपने व्यस्ततम प्रोग्राम में यार्ड लॉबी कल्याण में 12:30 बजे मीटिंग खत्म करने के बाद वहां से पैदल डीजल लोको सेड कल्याण पहुंचने का काम किया वहां पर डीजल लोको सेड के कर्मचारियों ने आदरणीय महामंत्री जी का पुष्प हार पहनकर स्वागत किया और उसके बाद आदरणीय महामंत्री जी ने वहां भारी भीड़ को संबोधित किया और बताया कि भारतीय रेल के लिए, डीजल लोको सेड को बचाने के लिए क्यों लाल झंडे की यूनियन की जरूरत है अगर लाल झंडे की यूनियन की ताकत नहीं बढ़ेगी तो सरकार को डीजल लोको सेड को बंद करते देरी नहीं लगेगी इसलिए डीजल शेड के साथियों से विनती है अगर डीजल शेड को बचाना है, रेलवे को बचाना है, पुरानी पेंशन को लाना है, युवाओं को नौकरी देना है तो 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले मान्यता के चुनाव में लाल झंडे की यूनियन को भारी मतों से विजय बनाए धन्यवाद लाल सलाम इसके बाद आदरणीय महामंत्री जी इलेक्ट्रिक लोको सेड कल्याण की ओर प्रस्थान किए।आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार इंकलाब जिंदाबाद लाल सलाम