दिनांक 15/11/24 में CR/KR के आदरणीय महामंत्री कॉम वेणु पी. नायर जी अकोला में। रेल कर्मी के सभा को संबोधित करने 17.45 बजे पहुचे मंडल सचिव के साथ मंडल समिति एवं अकोला ब्रांच के साथ ही साथ बडनेरा,मुर्तज़ा पुर शेगांव के भी ब्रांच पदाधिकारी और कुछ भुसावल के पदाधिकारी लग भाग 500 लोग मिलकर महामंत्री जी का ढोल तासे के साथ पटाखों की लट फोड़ कर महा गर्म जोशी के साथ अकोला आगमन पर स्वागत किया।महामंत्री जी ने सभी पदाधिकारियों एवं सभासद को 20.30 बजे तक यूनियन के द्वरा रेल कर्मी की तमाम सुबिधायें जिंदा रहने तथा यूनियन की आवस्यकता के बारे में जानकारी दी। मान्यता के चुनाव की महत्वपूर्ण बात बताते हुए। जोश भरने का काम किया। और सभी ब्रांच के पदाधिकारी आदरणीय महामंत्री जी को अमरावती एक्स, प्रेस से 20.40 को भुसावल के लिए रवाना किया।