दिनाँक 14/11/2024 को NRMU (CR-KR) के आदरणीय महामन्त्री Com वेणु पी नायर जी नागपुर मंडल चुनाव प्रचार “परवाना भवन ” की भव्य सभा को संबोधन करते हुए कर्मचारियों को अन्य संगठन की सच्चाई को उजागर करते हुए खुद को गुमराह होने से बचने का अपील किया। सन् 1974 की ऐतिहासिक हड़ताल के समय तत्कालीन काँग्रेस की सरकार की कोख से पैदा की गई संघ/फेड्रेशन की घृणित प्रयास को उजागर किया। आज उन संगठन को यह कहते हुए शर्म नहीं आती कि बोनस उन्होंने दिया।आदरणीय महामन्त्री जी ने कहा कि हमारे भूतपूर्व महामन्त्री स्व कॉमरेड पी आर मेनन जी का “एक इंडस्ट्री एक यूनियन” का स्वप्न पुरा कर सच्ची श्रद्धांजलि देने अवसर मिला है।उनके साथ मंडल अध्यक्ष com मनोजचौथानी, मंडल सचिव एस के झा, कार्यकारी अध्यक्ष com हबीब खान, महिला अध्यक्ष com ममता राव के साथ हजारो कार्यकर्ता उपस्थित थे।