दिनांक 13/11/24 मान्यता के चुनाव के लिए मिरज के दोनो शाखा की ओर से महामंत्री कॉ वेणू पी नायर जी उपस्थिती भव्य रॅली का आयोजन किया गया l तथा इस रॅली के बाद मिरज पार्सल विभाग के सामने सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे AIRF तथा NRMU का इतिहास ,संघर्ष तथा कामगार के लिये हर स्तर कैसे कैसे ये युनियन काम करती है इस का व्हिडिओ दिखाया गया l इस सभा को संबोधित करते हूवे कॉ महामंत्री जी ने कहा के आने वाले समय में रेल्वे का सभी डिपार्टमेंट निजिकरण होने जा रहा हैं यदी हम अभी नही जागे तो कभी नहीं lतथा सभा मे Nrmu द्वार किये गये अनेक कार्य किए गए ये बताने काम किया गया तथा आने वाले 4 5 6 आप लोग Nrmu को 80% से चुनके देगी इस आशा के साथ अपने भाषण का समारोप कीया l बड़ी हर्ष उल्हास के साथ ये सभा संपन्न हुई l इस सभा में मिरज के दोनों के तथा कोल्हापुर शाखा एवम wtr शाखा के सभी पदाधिकार ने सहभाग लिया इस सभा में मंडल सचिव कॉ विजय लोखंडे ADS कॉ एम सोलोमन तथा कॉ बापु बराथे माजी अध्यक्ष उपस्थित थे l