दिनांक 11.11.2024 को आदरणीय महामंत्री जी सुबह 8:15 पर इगतपुरी पहुंचे इगतपुरी स्टेशन पर जोरदार नारो के साथ महामंत्री जी का स्वागत हुआ फिर इगतपुरी के सभी कामरेडस ने आदरणीय महामंत्री जी को P(WAY) ऑफिस गेट मीटिंग के लिए बुलाया सभी साथी वहां पहुंच कर P(WAY) ऑफिस मैं पुष्प गुच्छ और पुष्प हार देकर आदरणीय महामंत्री जी का स्वागत किया फिर कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सचिव कामरेड अवार्ड ने किया फिर उसके बाद सभा को संबोधित करने के लिए कामरेड संतोष कुमार AGS कामरेड मीणा जी कामरेड सचिन सचिव भायखला, Com. Tanaji Director CRECCS, Com. Lokhare को आग्रह किया गया सभी ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया फिर उसके बाद आदरणीय महामंत्री जी ने सभा को संबोधित किया और लोगों को बताने का काम किया कि यूनियन बचेगी तो रेल बचेगी! आदरणीय महामंत्री जी ने आग्रह किया की 4, 5 और 6 दिसंबर 2024 को होने वाले चुनाव में लाल झंडे की यूनियन को भारी बहुमत से विजय बनाएं तो हम लोग रेल को बचा सकेंगे रेल बचेगी तो पुरानी पेंशन भी होगा हमारी समस्या का समाधान भी होगा और देश में जो युवा रोजगार की तैयारी कर रहा है उसे भी रोजगार का अवसर मिलेगा यह केवल और केवल लाल झंडे की यूनियन और AIRF ही दिला सकता है ऐसा आदरणीय महामंत्री जी ने सभी को बताने का काम किया और मान्यता के चुनाव 4, 5 और 6दिसंबर को भारी बहुमत से विजय बनाने का आह्वान किया आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद लाल सलाम इंकलाब जिंदाबाद