आज सोमवार दि. ४ नोव्हेंबर को सुबह ७:४५ को माटुंगा वर्कशाॅप में काॅ वेणू पी नायर ( महामंत्री CR/KR, सहा.सचिव AIRF, उपाध्क्ष HMS ) के शुभ हातोसे माटुंगा वर्कशाॅप में स्थित श्री हनुमान मंदिर मे भगवान की मुर्तीयों को पुष्पहार पहनाकर, धुपदिप- प्रज्वलीत करके पुरा मंत्रोच्चार के साथ मान्यता चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया गया. ईस कार्यक्रम महामंत्रीजी के साथ AGS काॅ श्याम नायक, AGS काॅ विनय मा सावंत, हेडक्वार्टर सचिव काॅ अशोक त्रिवेदी, दोनो शाखा के अध्यक्ष,सचिव , सभी ऑफीस बेरर्स, सक्रिय कार्यकर्ता, ( महिला / पुरूष ) कर्मचारी सभी उपस्थित थे. महामंत्री जी ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए युनियन के महत्व के बारे में कुछ महत्व की बातें बताई और युवा कर्मचारीयो को भी आश्वासीत किया की आगे की लढाई के लिये मै आपका प्रतिनिधित्व करूंगा ऐसा कहकर उन्होंने सभी से ये भी कहा की हमे अगर सुरक्षित नोकरी करनी है तो हमे रेल्वे मे *वन ईडस्ट्री वन वन युनियन* लानी होगी. ईसपर सभी ने एक आवाज में महामंत्री जी को आश्वासन दिया की हम पुरी ताकद लगाकर *वन ईडस्ट्रि वन युनियन* लायेंगे. अखिर में काॅ श्याम नायक जी ने भी कुछ महत्त्वपुर्ण बाते कही और आभार प्रदर्शन करके कार्यक्रम की समाप्ती की घोषणा की.कामगार एकता जिंदाबाद.
NRMU जिंदाबाद.