आज दिनांक 23/5/24 को आदरणीय महामंत्री कॉम वेणू पी नायर जी के नेतृत्व मैं तथागत भगवान गौतम बुद्ध छत्रपती शिवाजी महाराज भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी का संयुक्त जयंती मोहत्सव बडी धूम धाम से सबअर्बन लॉबी के सामने मनाया गया सर्व धर्म समभाव से चलने वाली नॅशनल रेल्वे मजदुर युनियन के इस जयंती मोहत्सव मैं मुख्यालय के सभी पदाधिकारी मंडळ के सभी पदाधिकारी शाखा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता तथा प्रवासी वर्ग ने बड चढ कर हिस्सा लिया |