दिनांक 28/11/2024 c&w कोच रिपेअर डेपो मे द्वार सभा होने के बाद दू 02.30 बजे IT SELL हॉल मे ओबीसी संघटन द्वार रखे गये रक्तदान शिबिर मे जाकर पदाधिकारी से मिले तथा उसके बाद ट्रेनिंग सेंटर मे जाकर सभी ट्रेनिसे मिलकर युनियन का महत्त्व बताया तथा युनियन का पूर्व इतिहास बताया और आने वाले मान्यता के चुनाव में एक ही यूनियन नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन को चुन के देने के लिए कहा गया तथा कॉ. महामंत्री वेणु पी नायर जी ने यूनियन को मजबूत नही किया तो आने वाला समय बहुत कठिन रहेगा इस लिए आने वाले समय में बत्ती पर ही मुहर लगाकर भारी मतो से चूनकर विजय करे ऐसा अगर किया तथा नॅशनल रेल्वे मजदुर युनियन को जीताये इस ट्रेनिंग सेंटर के बाद महामंत्री आगे के मीटिंग के लिए 4 बजे पुना से रवाना हुये मंडल सचिव कॉम विजय लोखंडे, मंडल अध्यक्ष कॉम सुधाकर गुळवे, महिला अध्यक्ष कॉम अनिता कदम, ADS कॉम एम सोलोमन और कॉम्रेड तलवार, कॉ मस्जीद शेख बाकी सभी शाखा के पदाधिकारी भी उपस्थीत थे.