आज दिनांक 27/11/2024 को आदरणीय महामंत्री जी 09:30 hrs पनवेल पहुंचे । पनवेल के ट्रेकमैन साथियों और अन्य सभी विभाग के कर्मचारियों में पुष्प गुच्छे देकर महामंत्री जी का स्वागत किया फिर महामंत्री जी ने सभा की शुरुआत की सभा की शुरुआत में सबसे पहले कामरेड जौन ADS BB & branch sec कामरेड आसुतोस राय जी ने की फिर कामरेड संतोष कुमार AGS, कामरेड तानाजी डायरेक्टर,कामरेड सचिन राने सचिव भायखला शाखा , कामरेड कुमार घोसालकर KR ने सभा को संबोधित किया सभी ने एक ही बात बताया कि यदि रेल को बचाना है तो एक ही यूनियन ताकतवर है वह लाल झंडे की यूनियन है.. इसलिए आप सभी लोग नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन को 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले मान्यता चुनाव मे भारी मतों से विजय बनाएं फिर महामंत्री जी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए यूनियन की ज़रूरत को बताया ा सभा में कामरेड कोरी ट्रेन मैनेजर @ सचिव , कामरेड IA Raju आदि ने भाग लिया फिर सभा की समाप्ति की।