गेट no 12 PC गंगिवाडा के पास आदरणीय महामन्त्री जी इंजीनियरिंग कर्मचारी से 13.30 hrs को मुलाकात कर उनके अनेक जिज्ञासा तथा शंकाओं को दूर किया। उनकी माँग का समर्थन करते हुए आदरणीय महामन्त्री जी ने कहा अगर आप अपनी वोट की ताकत से “एक उद्योग, एक ही यूनियन ” में लाल झंडे की यूनियन की चुनाव चिन्ह LAMP को 70% से अधिक की मत देकर विजयी बनाते हैं तो अधिकांश मांगे पूरी करने मे देर नहीं लगेगी।