गेट नंबर 12PC के बाद आदरणीय महामन्त्री जी छिंदवारा परासिया सेक्शन के खिरसादोह station नागपुर मंडल मध्य रेल के यूनिट नंबर 15 के ट्रैक मैंटेनेर से 14.00 बजे मुलाकात किया तथा उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी लिया तथा मंडल स्तर की समस्या को हल करनेवाने के लिए अपने साथ चल रहे मंडल सचिव कॉमरेड एस के झा, मंडल अध्यक्ष कॉमरेड मनोज चौइथानी को निर्देश दिए। LDCE/GDCE, UPS से OPS, बडनेरा कारखाना जैसी माँगो को मनवाने के लिए अपनी यूनियन NRMU के चुनाव चिन्ह LAMP पर भारी संख्या में मत देकर विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया लाल झंडे वाली गैर सरकारी/गैर राजनीतिक यूनियन NRMU/AIRF की ताकत से ही हर मांग पूरी कारवाई जा सकती है। अपनी माँग को मनवाने के लिए अपनी यूनियन NRMU को LAMP छाप पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया तथा आने वाले नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देकर 14.30 बजे आमला के लिए प्रस्थान किये।