15:05 मिनट पर आदरणीय महामंत्री जी DRH कल्याण पहुंचे DRH कल्याण के सभी नर्सिंग स्टाफ CHI स्टाफ एवं उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियो के साथ महामंत्री जी का स्वागत किया DRH कल्याण के मीटिंग हॉल में कामरेड सोनी ने मीटिंग का संचालन किया और उसके बाद मीटिंग की शुरुआत हुई सभी साथियों ने पुष्प गुच्छ एवं पुष्प हार पहना कर महामंत्री जी का स्वागत किया उसके बाद महामंत्री जी ने सभा को संबोधित किया और सभी को बताने का काम किया कि आज अगर DRH कल्याण सही स्थिति में है तो नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन का बहुत बड़ा योगदान है।आदरणीय महामंत्री जी ने यह भी बताने का काम किया जब-जब अस्पताल को किसी इंस्ट्रूमेंट या एंबुलेंस आदी की जरूरत पड़ी तो NRMU ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और चाहे कोई मेडिकल इक्विपमेंट हो चाहे एंबुलेंस हो कर्मचारियों की जरूरत को देखते हुए रोगियों की जरूरत को देखते हुए NRMU ने सहयोग करने का काम किया फिर आदरणीय महामंत्री जी ने सभी को आह्वान किया कि रेलवे हॉस्पिटल तभी रहेगी जब हम लोग रहेंगे भारतीय रेल को बचाना है रिक्त पदो को भरना है तो NRMU को मजबूत बनाना पड़ेगा लाल झंडे की यूनियन को मजबूत बनाना पड़ेगा लाल झंडे की यूनियन मजबूत होगी तो NRMU मजबूत होगा तो हम रेल को बचा सकते हैं और हॉस्पिटल भी बचा सकते हैं..वहां से मीटिंग करने के बाद आदरणीय महामंत्री जी ने इंस्टिट्यूट में आए जहां रेलवे इंस्टिट्यूट कल्याण में समापन मीटिंग होना था समापन मीटिंग में लगभग 500 से 600 कर्मचारियों ने भाग लिया वहां पर समापन मीटिंग में आदरणीय महामंत्री जी के उपस्थिति में AIRF एवं NRMU के इतिहास के ऊपर नुक्कड़ नाटक दिखाने का काम किया नुक्कड़ नाटक इतना अच्छा था कि सभी कामगार साथी सहित महामंत्री जी भी नुक्कड़ नाटक देखकर खुश हो गए उसके बाद वहां से रैली निकली और रैली चल चली रेलवे इंस्टिट्यूट कल्याण से रेलवे स्टेशन कल्याण की ओर लगभग 1 किलोमीटर लंबा रैली पूरी लाल बातीयो से छा गया वहां से जब रैली निकली 19.15 को. 20 बजे आदरणीय महामंत्री जी कल्याण सेंट्रल के सामने प्लेटफार्म नंबर 7 के सामने सभी साथियों का अभिवादन किये धन्यवाद दिए और बोले कि जिस तरह आप लोगों ने आज बढ़ चढ़कर समापन काम में भाग लिया यह काबिले तारीफ है साथ ही वक्त भी थोड़े बचे हैं आज से आप लोग मतदान होने तक सोए मत और सब कोई जिस तरह पूरी निष्ठा से लगे हैं तन मन धन से लाल झंडे की यूनियन को जीताने के लिए लग जाइए और अब वह दिन दूर नहीं जब एक उद्योग एक यूनियन होकर रहेगा फिर महामंत्री जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए मीटिंग का समापन किया उसके बाद महामंत्री जी मुख्यालय माटुंगा की और प्रस्थान किये।