आज आदरणीय महामंत्री जी ने पनवेल और SM दादर का मीटिंग करने के बाद दादर रेलवे इंस्टिट्यूट में अपने मुंबई डिवीजन के डीसी मेंबर का मीटिंग खत्म करने के बाद 8:30 बजे शाम को एशिया खंड के सबसे बड़े जुग्गी (झोपड़पट्टी) धारावी पहुंचे वहां पर रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार रहते हैं महामंत्री जी का धारावी पहुंचने पर धारावी के वासियों ने जोरदार तरीका से आदरणीय महामंत्री जी कामरेड पुस्कर पाटिल जी का स्वागत किया फिर वहां पर NRMU के द्वारा किए गए महान कार्य देश के कोने-कोने में जो प्राकृतिक विपदाएं आती है उसमें जो NRMU का योगदान होता है उसका फिल्म दिखाने का काम किया फिर धारावी वासियो ने महामंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद महामंत्री जी ने सभी को जोश भर दिया की धारावी से हमारा पुराना रिश्ता है और वह हमेशा रहेगा आप हमारे साथ है तो हमें एक उद्योग एक यूनियन होने से कोई नहीं रोक सकता सभी कामरेड साथी जोश से भर गए और एक उद्योग एक यूनियन का नारा देते हुए सभा की समाप्ति हुई….