दिनांक 23/11/24 को CR/KR के आदरणीय महामंत्री कॉम वेणु पी. नायर जी पाचोरा से चालिशगांव सड़क मार्ग से होते हुए शाम 16,20 को चालिशगांव बैट मेंटन हाल पर आगमन हुआ। CSN ब्रांच के पदाधिकारी एवं सभा सद लग भाग 200 सौ लोग। हाल से 100 मीटर पहले आदरणीय महामंत्री जी को रोक कर पटाखों की लट फोड़ते हुए भब्य स्वागत किया। उसके बाद ढोल तासे के साथ पदाधिकारी नारो के साथ सभा स्थल पर लाये। आदरणीय महामंत्री जी सभा गृह पहुँच कर श्री छत्रपति शिवाजी महाराज साथ मे भारत रत्न परमपूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर फूल हार अर्पण किये। इसी कड़ी में भारी संख्या में उपलब्ध सभासद महामंत्री जी का। गर्मजोशी के साथ भब्य स्वागत किया। आदरणीय महामंत्री कॉम वेणु पी. नायर जी का कुशल नेतृत्व को देख कर चालिशगांव ब्रांच के तहत इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मी नितिन महाजन साथ मे विनोद मासरे + 20 लोग NRMU में शामिल हुए | आये हुए उसके बाद महामंत्री जी 17,30 से 18,00 बजे तक यूनियन के मान्यता चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बात बताने के साथ सभी सभा सद पदाधिकारीयों में ऊर्जा भरने का कार्य किये। उसी समय चालिशगांव से मनमाड़ के लिए सड़क मार्ग रास्ते से रवाना हुए।