परवाना भवन नागपुर में कार्यक्रम के पश्चात आदरणीय महामन्त्री जी 20.30 बजे ड्यूटी के दौरान घायल हुए घोड़ाडोंगरी के ट्रैकमन कॉमरेड ओम प्रकाश जी से मिलने मंडल रेलवे हॉस्पिटल गए। कॉमरेड ओम प्रकाश जी से मिलकर उनकी स्वास्थ्य का हालचाल पूछा तथा शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना किया। बातचीत के दौरान कॉमरेड ओम प्रकाश ने बताया दुर्घटना के पश्चात इलाज के दौरान मुझे जिस प्रकार से NRMU का सहयोग खासकर मंडल अध्यक्ष चौथानी जी का सहयोग मिला तो एहसास हुआ कि कर्मचारी को NRMU की जरूरत क्यों है। कॉमरेड ओम प्रकाश ने कहा मुझ जैसे छोटे ओहदे के कर्मचारी के लिए आदरणीय महामन्त्री जी का आना अपने कर्मचारी के प्रति उनके दिल मे करुणा को प्रदर्शित करता है।