दि. 19/11/2024 को सुबह 8.30 बजे कुर्डुवाडी कारखाने मे महामंत्री कॉ. वेणू पी. नायरजी ने 4,5 और 6 डिसेंबर को होनेवाले मान्यता प्राप्त युनियन के चुनाव मे NRMU को 70% से अधिक वोट से जिताने हेतु गेट मिटिंग को संबोधित किया lमिटिंग कि शुरुवात महामंत्री द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज और भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरजी कि प्रतिमा को हार और पुष्प अर्पण कर के हुई lमिटिंग मे मंडल कोषाध्यक्ष कॉ. एस. एल. कांबळे,सहा. मंडल सचिव तथा ECC डेलिगेट कॉ अतुल सावंत,महिला अध्यक्ष कॉ. प्रीती भोसले, कॉ. जयलक्ष्मी मुकुंद, कॉ रियाज शेख और कारखाना तथा अन्य डेपो के कर्मचारी उपस्थित थे l