नेशनल रेलवे मजदुर यूनियन द्वारा परम पूज्य भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की १३३ वी जयंती समारोह भुसावल मंडल में महामंत्री कॉम वेणु पी नायर जी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महामंत्री कॉम वेणु पी नायर जी और नेशनल रेलवे मजदुर यूनियन के ५०० से ६०० सदस्य के साथ प्रथम सुबह १०.०० बजे भुसावल स्टेशन के साउथ साइड में स्थित छत्रपति शिवजी महाराज जी के पुतले पर हर एवं फूल माल्यार्पण किया फिर एक रैली निकालकर भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के पुतले पर हर एवं फूल माल्यार्पण किया । महामंत्री जी ने सभा को सम्भोदित करते हुए छत्रपति शिवजी महाराज और भारतरत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के कार्यों और उनके सिद्ध्नातो के बारे में बताया। सभी को विश्व के इन दो अनमोल रत्नो के सिद्धांतो पर चलने की समझ दी। इसके बाद सभी साथियों के साथ महामंत्री जी ताजुद्दीन बाबा के दरगाह गए वह उन्होंने चद्दर चढ़ाई और माथा टेका। हर कर्ष की तरह इस वर्ष भी इस अवसर पर नेशनल रेलवे मजदुर यूनियन द्वारा २००० से ज्यादा गरीब एंव गरजू लोगो के के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी।