GS/NRMU(CR/KR) COM. VENU P NAIR AND UNION CADRE WELCOME NEW PCOM/C.RLY SHRI S. S. GUPTA BY OFFERING HIM BOUQUET AND SHAWL ON 05.10.2023
-
Previous
दिनांक 06.10.2023 को आदरणीय महामंत्री कॉम.वेणु पी.नायर जी का भुसावल आगमन होने पर। भुसावल मंडल के तहत पाचोरा ब्रांच के T/MAN साथी कॉम. नितिन सोनार जी का ड्यूटी के दौरान वागुर पुलिया भुसावल के बीच दिनांक 09.09.2023 को सहीद हुए थे | महामंत्री जी ने उनके के घर जाकर उनके सामूहिक परिवार व पत्नी बच्चो से हाल खबर लिया। और साथ ही साथ पीड़ित परिवार को 01 (एक) लाख रुपये कि सहायता राशि प्रदान कि तथा श्रधांजलि अर्पित कि ।