27/09/2022 को 17:00 बजे घाटकोपर , मुंबई के कामराज नगर में के रहिवासी श्री.कमलेश जगताप जी के माताजी जो परेल कारखाना की कर्मचारी जिनका चार साल पहिले निधन हुआ , घर का किराया देने को पैसा नहीं , पैसे ना होने कारण घर की बिजली काट दी गयी , उनकी बड़ी बेटी 5वीं कक्षा में पढ़नेवाली स्कूल की फीज न भरने को कारण स्कूल नही जा रही है , ऐसे हालात से गुजर रहे थे श्री. कमलेश जी को दयाधार तत्व पर नोकरी न मिलने कारण , लेकिन 2 महीने पहिले श्री.कमलेश जी महामंत्री जी से मिले , महामंत्री जी स्वयं उनके घर जाकर सभी से मिले और बिजली का बिल , स्कूल की फीज और घर का किराना इत्यादि के लिए 50,000/-(पचास हजार रुपये) की उन्हें सहायता की और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर , बातचीत कर जल्द ही उन्हें रेल्वे में दयाधार तत्व पर नोकरी दिलाने का वादा किया ।