२ नवम्बर को नाहूर स्टेशन पर कार्यरत टिकेट चेकर स्टाफ पर हुए हमले के बाद महामत्री कॉम. वेणु पी नायर जी के नेतृत्व में नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन का प्रतिनिधि मंडल टिकेट चेकिंग स्टाफ को साथ लेकर DRM साहब से मिला और तथा उन्हें उस घटना से अवगत कराया गया | जिस पर DRM साहब ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस विषय को GM साहब के साथ चर्चा कर दोषि यात्रिओ के खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी और CPRO के माध्यम से दोषी यात्रिओ के साथ कि गयी करवाई कि जानकारी लोगो तक पहुचाई जाएगी ताकि फिर कभी इस तरह कि घटना कि पुनार्वृति न हो | इस विषय को महामंत्रीजी ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (जीआरपी) CSMT से मिलकर सभी दोषियों पर जल्दही कारवाही करने का निवेदन किया था |
इस विषय कि गंभीरता को देखकर कुर्ला जीआरपी द्वारा उन तीन महिला यात्रिओ को गिरफ्तार किया गया और उनपर कारवाही कि गयी | आखिरकार यूनियन के माध्यम से इमानदार टिकेट चेकिंग स्टाफ को न्याय मिला जिस पर महामंत्रीजी ने डीआरएम /सीपीआरओ और सीपी जीआरपी को धन्यवाद किया |