दिनांक ०३.११.२०२१ को महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी के नेतृत्व में सभी टिकेट चेकिंग स्टाफ कि उपस्थिती में DRM साहब से मिलकर नाहूर स्टेशन पर हचेकिंग स्टाफ पर हुए हमले कि चर्चा कि गयी और तथा उन्हें उस घटना से अवगत कराया गया | जिस पर DRM साहब ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस विषय को GM साहब के साथ चर्चा कर दोषि यात्रिओ के खिलाफ सख्त करवाई कि जाएगी और CPRO के माध्यम से दोषी यात्रिओ के साथ कि गयी करवाई कि जानकारी लोगो तक पहुचाई जाएगी ताकि फिर कभी इस तरह कि घटना कि पुनार्वृति न हो |
DRM साहब ने NRMU डेलीगेशन से इस विषय पर चर्चा करने के तुरंत बाद इस पूरी घटना से मुंबई पुलिस कमिश्नर (जीआरपी) को अवगत कराया तथा दोषी यात्रिओ के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने का निवेदन किया जिसको मुंबई पुलिस कमिश्नर (जीआरपी) ने मान्य किया |
DRM से मिलने के बाद महामंत्री जी ने उपस्थित सभी चेकिंग स्टाफ को संभोदित कर कहा कि चेकिंग स्टाफ पर हुए इस हमले कि वे घोर निंदा करते हे और इस प्रकार कि घटना को कोई भी रेल कर्मचारी सहन नहीं करेगा और NRMU हमेशा उनके साथ हे | साथ ही उन्होंने कहा कि वे GM साहब से भी मिलकर इस घटना पर चर्चा करेंगे और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करने कि मांग करेंगे | इस घटना को लेकर महामंत्री जी ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (जीआरपी) CSMT से मुलाकात कि और दोषियों पर जल्द ही कारवाही करने का निवेदन किया |