२२.१०.२०२१ को सुबह १०.३० बजे बेतुल, नागपुर में महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर जी ने दिवंगत कॉम. शंकरलाल दुबे जी के घर जाकर उनके परिवार कि सांत्वना कि और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि |
२२.१०.२०२१ को ११.०० बजे नागपुर के बेतुल शाखा द्वारा दिवंगत कॉम. शंकरलाल दुबे जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे महामंत्री जी ने दुबेजी के परिवार जनों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कि| महामंत्रीजी ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सभी साथियों को संभोदित कर मार्गदर्शन किया |