आखिरकार संघर्ष कि जीत हुई, ०५-०६ अक्टूबर २०२१ को DC-JCM मीटिंग में रेल्वे बोर्ड ने भायखला प्रिंटिंग प्रेस बंद नहीं करने का निर्णय लिया हे |
जिस दिन से सरकार ने भायखला प्रिंटिंग प्रेस और अन्य रेल्वे प्रिंटिंग प्रेस बंद करने का आदेश जारी किया था उस दिनसे NRMU(CR/KR) के महामंत्री कॉम. वेणु पी. नायर ज़ी ने हर स्तर पर ये आदेश को वापस लेने के लिए अथक प्रयत्न किये | जगह जगह द्वार सभा ली गयी, कॉम. वेणु पी. नायर जी ने मध्य रेल्वे के सभी अधिकारीयो से महाप्रभंधक तक मिलकर इस विषय पर चर्चा कि| इस विषय को उन्होंने AIRF के महामंत्री कॉम. शिवगोपाल मिश्राजी के साथ मिलकर रेल बोर्ड तक पहुचाने का काम किया| आखिरकार रेल बोर्ड ने ०५ और ०६ अक्टूबर को हुई DC-JCM में NRMU(CR/KR) और AIRF कि इस मांग को स्वीकार कर भायखला प्रिंटिंग प्रेस बंद नहीं करने का निर्णय लिया हे |
कामगार एकता जिंदाबाद|मजदूर एकता जिंदाबाद | NRMU(CR/KR)/AIRF जिंदाबाद