नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन और मध्य रेल के सभी ट्रैकमन बंधूओ कि बड़ी जीत| मध्य रेल विभाघ के सभी ट्रैकमनओ में से १०% और ४०% कोटा के अंतर्गत परेल वर्कशॉप में नियुक्ति का आदेश जारी किया गया |
पिछले काफी दिनों से NRMU (CR/KR) के महामंत्रीजी कॉम. वेणु पी. नायर यह प्रयत्न कर रहे थे कि मध्य रेल विभाघ के सभी ट्रैकमनओ को १०% और ४०% कोटा के अंतर्गत परेल वर्कशॉप में समायोजन किया जाये | इस विषय को लेकर महामंत्रीजी ने मध्य रेल के सम्भंदित सभी अधिकारियो से एंव महाप्रभंधक, मध्य रेल्वे से कई बार मीटिंग कि |आखिरकार NRMU(CR/KR) और महामंत्रीजी कॉम. वेणु पी. नायर जी के अथक प्रयत्नों कि जीत हुई और १० अक्टूबर को रेल प्रशासन ने १०% कोटा के अंतर्गत पहले १० जनों कि यादी जाहिर कि |आनेवाले दिनों में और भी १०% और ४०% कोटा के अंतर्गत ट्रैकमन साथियों कि सूचि जाहिर करने का निर्णय लिया |
कामगार एकता जिंदाबाद | मजदूर एकता जिंदाबाद | महामंत्री, कॉम. वेणु पी. नायर जी को लाल लाल लाल सलाम|