22.07.2021 को 12.00 बजे कल्याण रेल्वे इन्स्टिटयूट मे महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी कि कार्यशैली और मजदूर हित कार्यो से प्रभावित होकर SC/ST असोसिएशन कि महिला आघाडी अध्यक्षा कॉम. जयश्री अहिरे जी, ECC सोसायटी के डेलिगेट एवं कल्यान लोको शेड SC/ST असोसिएशन के सचिव कॉम. किरण जाधव जी और उनके कई पदाधिकारी, कार्यकर्ताओने महामंत्रीजी कि उपस्थिति में NRMU मे जाहीर प्रवेश किया| महामंत्रीजी ने सभी को पुष्प देकर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाये देते संबोधित किया|