25/06/2021 को 16.00 बजे CSMT, मुंबई के यूनियन ऑफिस में कमर्शियल विभाग के कॉम.सचिन संते जीन को किसी कारण वश रेल कि सेवा से बाहर कर दिया था, महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी के प्रयास द्वारा उन्हें रेल कि सेवा फिरसे बहांल कि गयी | कॉम. संते जी ने सहपरिवार यूनियन ऑफिस जाकर कॉम. वेणु पी नायर जी का शाल और पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया और शुभाशीष लिए |