03.06.2021 को वर्किंग कमेटी कि मीटिंग के दौरान कोविड में असाधारण योगदान देने पर फार्मासिस्ट कॉम. श्रीनिवास पोरला, कॉम. कमला वसंत सलिन्स और कॉम. दाई बाई जी का महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी ने शाल एव स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया और उनके इस कार्य कि प्रशंसा कि|