१०.०२.२०२१ को NRMU सोलापुर डिवीज़न द्वारा युवा क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया. क्रीडा मह्तोसव का मुख्य आकर्षण महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी कि उपस्थिति रही. महामंत्रीजी नेखिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल सिर्फ हार जित के लिए न खेला जाये बल्कि खेल कि भावना मेल कि भावना रखकर खेला जाये. विजयी टीम और खिलाडियों को शुभकामनाये देते हुए महामंत्रीजी के हस्ते पारितोषिक वितरण किया गया. महामंत्रीजी ने अपने भाषण में इस खेल महोत्सव को सफल करने में जुटे सभी आयोजक और सहाय्यक को का धन्यवाद् करते हुए उनका सत्कार किया.