03 जानवरी 2021 को 8 बजे ओरेन्ज सिटी, नागपूर मे कॉम. हबीब खान, कॉम. एस के झा तथा अन्य साथीयो द्वारा महामंत्री कॉम.वेणू पी नायर जी का जोरदार स्वागत किया गया | 12 बजे महामंत्रीजी, कॉम. हबीब खान तथा अन्य साथीयो ने नागपूर मे दरगाह मे चादर चढाई और कॉम. वेणू पी नायर जी के हाथोसे गरीबो मे कम्बल दान किये गये| महामंत्रीजीने नागपूर मे उपस्थित AIRF के महामंत्री कॉम. शिवगोपाल मिश्राजी से मुलकात कि और SECRSU कि सभा मे उपस्थित रेहकर सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन किया |