30/12/2020 को 10:00 बजे से 15:00 बजे तक रेलवे इंस्टीट्यूट , कल्याण में मुंबई मंडल की डिविजनल कौंसिल मिटिंग महामंत्री जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । मिटिंग में सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किये औऱ अपनी समस्या रखी ।महामंत्री जी ने निजीकरण/निगमीकरण , सदस्यता , यूनियन की मान्यता का चुनाव और अन्य कई मुद्दों पर अभी संबोधित कर मार्गदर्शन किया । महामंत्री जी ने सभी रेल कर्मचारियों को नये साल की शुभकामनाएं दीं ।